सलाहकार


प्रिय प्रशिक्षणार्थी,

परिर्वतन का माध्यम तकनीक है एवं विकास व प्रगति इसके लक्ष्य हैं। आवश्यकतायें समय व तकनीक के सापेक्ष होते हुए प्रतिस्पर्धी प्रविधियों से स्वनिर्देश लेती है । समकालिक प्रत्येक समाज के लिए श्रम की महिमा हमेशा से संदर्भित रही है , परन्तु ये भी उतना ही बडा सत्य है कि कौशल एवं विचार शाश्वत है एवं समाज एवं राष्ट्र इन्ही से अंकुरीत होकर समृद्ध होते है । इन्हीं तथ्यपरक आवश्यकताओं को पहचानकर समाज का मुख्य उत्पादक ' युवावर्ग ' को तकनीक - सम्पन्न बनाने के लिए वर्ष 2008 में सदगुरु कृपा से श्री कांता निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी गयी , जो आज पल्लवित - पुष्पित होकर निरंतर अपने ज्ञान - समृद्ध उद्येश्यो की ओर अग्रसर है । संस्थान की अंत:नीति उसकी गतिविधियाँ मे से प्रशिक्षण व शोधो मे परिलक्षित होती है । यत्र - तत्र बिखरे मेधा का चयन कर इन्हें कौशल प्रदान करने मे संस्थान कई वर्षो से निरंतर प्रयासरत है। ये मेरी ओर से प्रशिक्षणार्थीयो के उज्जवल भविष्य के लिए एक ईमानदार प्रयास है एवं प्रशिक्षणार्थीयो से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी ओर से विनम्र प्रयास कर संस्थान को सहयोग दें ।

धन्यवाद !

सलाहकार

नाहर सिंह

सचीव


प्रिय प्रशिक्षणार्थी,

परिर्वतन का माध्यम तकनीक है एवं विकास व प्रगति इसके लक्ष्य हैं। आवश्यकतायें समय व तकनीक के सापेक्ष होते हुए प्रतिस्पर्धी प्रविधियों से स्वनिर्देश लेती है । इसके साथ ही यह संस्थान अपने विभिन्न सॉफ्ट स्किल्स प्रोग्राम, शैक्षिक यात्राओं और विभिन्न सेमिनारों और सम्मेलनों के माध्यम से प्रतिभा के विकास के लिए एक पूर्ण मंच प्रदान करता है। शहर का एकमात्र संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रतिबद्ध है। हमारी दृष्टि में इस दृष्टि के साथ हम अवसरों के अपने आकाश का विस्तार कर रहे हैं। श्री कांता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आगामी कलियों को एक सुंदर फल देने और विकसित करने के लिए प्रदान करता है जिसे हम अपने छात्रों को व्यक्तित्व विकास के विशाल ज्ञान और बहुतायत के साथ तैयार करते हैं। यह मुझे प्रतिभा और कौशल की टोकरी के एक हब से परिचित कराने में बहुत खुशी देता है। पाठ्यक्रमों के साथ हमारे समर्पित संकाय ने छात्रों को उचित प्रशिक्षण के साथ उनकी क्षमताओं, क्षमता का एहसास करने में मदद की।

धन्यवाद !

सचीव

अजय कुमार